680KM की धाकड़ रेंज के साथ ऑटो मार्केट में होंगी launch Mahindra XEV 7E की धाकड़ कार

680KM की धाकड़ रेंज के साथ ऑटो मार्केट में होंगी launch Mahindra XEV 7E की धाकड़ कार।आये दिन भारतीय मार्केट में Mahindra XEV 7E इलेक्ट्रिक SUV कार की डिमांड दिन वो दिन बड़े ही तेजी से बढ़ती जा रही।जिसे XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न के तौर पर तैयार किया जा रहा है।तो आइये जानते ये कार के बारे में विस्तार से।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Mahindra XEV 7E Battery & Motor 

Mahindra XEV 7E की धाकड़ कार के बैटरी की बा करे तो आपको ये कार में दो बैटरी आप्सन दिए जायेगे।एक 59kWh की स्टैंडर्ड बैटरी और दूसरी 79kWh की हाई-कैपेसिटी बैटरी।ये दोनों आप्सन उपयोगकर्ताओं को अपनी जरूरत और रेंज प्राथमिकता के अनुसार बैटरी चुनने की सुविधा देंगे, जिससे यह SUV अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल और दूरी के हिसाब से ज्यादा व्यावहारिक बन जाएगी।

Mahindra XEV 7E Features

Mahindra XEV 7E की धाकड़ कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 12.3 इंच की तीन स्क्रीन वाला लेआउट मिलने की उम्मीद बताई जा रही।जिसमें इंफोटेनमेंट, ड्राइवर और पैसेंजर डिस्प्ले शामिल होंगे। Mahindra XEV 7E का केबिन ड्युअल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम में डिजाइन किया जायेगा।जिसमें आपको-ब्लैक ट्रिम के साथ प्रीमियम फिनिश मिलेगा।जो इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन एसी, वेंटिलेटेड सीटें और 16-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Mahindra XEV 7E Design & Mileage

Mahindra XEV 7E की धाकड़ कार में आपको  एक्सटीरियर डिज़ाइन XUV700 से प्रेरित किया जायेगा। जो इलेक्ट्रिक वाहन के हिसाब से कुछ खास चेंज भी करेगा।जो क्लोज़्ड फ्रंट ग्रिल, एल-शेप DRLs और स्प्लिट LED हेडलैंप जैसे मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट्स भी नजर आएंगे।जो इसे EV के रूप में अलग पहचान देंगे।रेंज की बात करें तो ये SUV कार एक बार फुल चार्ज में लगभग 542 से 656km तक चल सकती है।बल्कि कुछ रिपोर्टों में इसकी रेंज 680km तक बताई जा रही।

Mahindra XEV 7E Price  

Mahindra XEV 7E की धाकड़ कार के रेंज की बात करे तो पको ये कार की रेज मार्केट में करीबन  30 लाख बताई जा रही।680KM की धाकड़ रेंज के साथ ऑटो मार्केट में होंगी launch Mahindra XEV 7E की धाकड़ कार

Related Articles

close