फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

By AV News
xr:d:DAGBcfnBDlQ:9,j:8638327888763168885,t:24040410

उज्जैन। शिक्षकों को अध्यापन एवं अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं बेहतर बनाने के लिए सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो 8 अप्रैल तक चलेगा। एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

निर्मला शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन एवं शिक्षा विभाग जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा निर्मला महाविद्यालय एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म गुरू बिशप मार डॉ. सेबेस्टीन वड्डकेल के द्वारा की गयी।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्यगण, प्राध्यापकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। आभार प्रभारी प्राचार्य डॉ. मुकुंद गोखले ने माना। संचालन डॉ. रश्मी पण्ड्या ने किया।

Share This Article