‘फिट इंडिया साइकलिंग मंगलवार’ का शुभारंभ

10 किलोमीटर साइकलिंग की, 100 खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ पहल को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उज्जैन में भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) देसवाली समाज अखाड़ा केंद्र ने कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी ओपी हारोड़ थे। अध्यक्षता देशवाली समाज अखाड़े के संचालक लीलाधर जादव ने की। कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव डॉ निर्दोष निर्भय, अध्यक्ष गोपाल महाकाल, कोषाध्यक्ष मिलन गुप्ता एवं सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकिल के उत्कर्ष सिंह सेंगर संस्था साथियो व शहर के जागरूक साइकिलिस्ट द्वारा 10 किमी साइकिलिंग की गई।
जो टॉवर चौराहा से प्रारंभ होकर कोठी पैलेस पहुंची। इसके बाद पुन: टॉवर चौक आई। कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजोरा ने बताया कार्यक्रम में लगभग 100 खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। सीनियर एथलेटिक्स प्रशिक्षक अनिल निकम ने खिलाडिय़ों को फिट इंडिया साइकलिंग की शपथ दिलाई।