देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC IPO) के शेयरों ने आज 17 मई को फाइनली शेयर बाजार में डेब्यू कर लिया है। बड़ी उम्मीद के साथ LIC IPO में पैसा लगाने वालों का आज मूड खराब है।
कंपनी का शेयर डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई (BSE) पर यह 867.20 रुपये यानी 8.62 फीसदी डिस्काउंट के साथ पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 949 रुपये था। यानी एक शेयर पर निवेशक को 81.80 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ।
एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ।
आपको बता दें कि LIC का आईपीओ 9 मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए। सरकार ने आईपीओ के जरिये एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की है। इसके लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।