लगातार बारिश से सब्जियों की आवक कम, कीमतों में इजाफा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार हो रही बारिश का असर सब्जियों पर भी दिखाई दे रहा है। मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई जिसके चलते कीमतों में उछाल आया है। खेरची में हरा धनिया 200 रुपए प्रतिकलो के भाव पर पहुंच गया है जो ग्राहकों की पहुंच से दूर होता जा रहा है।
वहीं खाने की थाली से भी सब्जियां कम हो गई हैं। आवक कम होने के संबंध में खेरची सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगातार बारिश के चलते सब्जियों को खेतों से तोड़ा नहीं जा रहा है जिससे वह खराब हो रही हैं। इसी के कारण मंडी में सब्जियों की आवक में कमी आई है और भाव बढ़ गए हैं। ग्राहक भी कम क्वांटिटी में सब्जियां खरीद रहे हैं।
कीमतों पर एक नजर
सब्जियां भाव प्रति किलो में
धनिया 200 रुपए
अदरक 120 रुपए
मैथी 100 रुपए
टमाटर 60 रुपए
हरी मिर्च 60 रुपए
करेला 50 रुपए
प्याज 30 से 50 रुपए
आलू 20 से 30 रुपए
(खेरची भाव सब्जी विक्रेताओं के अनुसार)