सुनहरी घाट पर फिर फूटी लाइन, रातोंरात सुधारी

सुबह फिर हुई लीकेज, अफसर बोले अभी हो रहा ट्रायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आसमान से बरसा लेकिन उत्तर क्षेत्र में नलों से नहीं आया पानी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:छोटी रपट के पास सुनहरी घाट पर गुरुवार शाम फिर गंभीर की राइजिंग लाइन का पाइप फट गया। इससे पीएचई में हड़कंप मच गया। अफसरों ने रातोंरात दूसरा पाइप लगाकर लाइन चालू की लेकिन सुबह करीब दस बजे इसमें दोबारा लीकेज आ गया। पीएचई के अफसर दावा कर रहे हैं कि अभी फूटी लाइन को दुरुस्त करने के बाद ट्रायल चल रहा है। इस स्थिति से उत्तर क्षेत्र में एक बार फिर कई घरों के नल नहीं चल सके। पीएचई द्वारा शाम को टंकियां भर जाने के बाद पेयजल सप्लाई किया जाएगा।
वाल्व नहीं लगाया, इसलिए फटा पाइप…? : दो दिन पहले ही पीएचई ने सुनहरी घाट पर 700 एमएम की मेन राइजिंग लाइन ठीक की थी, लेकिन गुरुवार शाम पानी के दबाव से पाइप दोबारा फट गया। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को पीएचई के अफसर खुद मौके पर पहुंचे और पाइप बदलवाया। गंभीर डेम से ताबड़तोड़ पाइप कटवाकर मंगाया और लगवाया। हालांकि यह भी पुराना पाइप ही है। सिंगल पंप से जल प्रदाय किया जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस जगह वाल्व लगाना जरूरी है। हाल ही लाइन फटने के बाद जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने वाल्व लगाने और नया पाइप लगाने की बात कही थी, लेकिन बजट के कारण इसे टाल दिया गया।
दो तीन साल पहले भी सुनहरी घाट पर फटी थी लाइन… : सुनहरी घाट पर दो तीन साल पहले भी गंभीर की लाइन फट गई थी। बार बार इसी पॉइंट पर लाइन फटने की हो रही घटनाएं संकेत कर रही हैं कि इस जगह पानी का दबाव ज्यादा है। बार बार हो रही इन घटनाओं के मद्देनजर इस समस्या का समाधान करना जरूरी हो गया है।
ऊंट पर बैठ चरा रहे बकरियां…! : जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा का कहना है कि नगर निगम प्रशासन अभी मानो ऊंट पर बैठकर बकरी चरा रहा है। पिछली बार नया पाइप लगाकर वाल्व लगाने का सुझाव आयुक्त को दिया था। इसको अनसुना कर दिया गया। वास्तव में वाल्व अभी केवल मुरलीपुरा में ही है। सुनहरी घाट पर भी वाल्व लगाना चाहिए ताकि पानी के दबाव को नियंत्रित किया जा सके।
अभी ट्रायल हो रहा
सुनहरी घाट पर लाइन दुरुस्त करने के बाद सिंगल पंप चलाकर ट्रायल कर रहे हैं। लाइन ठीक कर दी गई है। उत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शाम को जलप्रदाय किया जा सकेगा। इसकी सूचना भी जारी कर दी गई थी।-एनके भास्कर, कार्यपालन यंत्री, पीएचई
यहां सुबह नहीं चले नल, शाम को जलप्रदाय
उज्जैन उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत राजेन्द्र नगर, राजीव नगर, शहीद नगर, संजय नगर, चिंतामण नगर, बापू नगर, ब्रज नगर, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी, गायत्री नगर, पुष्पांजलि नगर, क्षिप्रा नगर, आकाश नगर, प्रताप नगर, विराट नगर, दुर्गा कालोनी, चन्द्र नगर, नागेश्वर धाम, अतिरिक्त 300 क्वार्टर कालोनी मेंआज सुबह जलप्रदाय नहीं हो सका। इन कालोनियों में शाम 6 से 7 के बीच जलप्रदाय किया जाएगा। कंट्रोल रूम प्रभारी कमलेश कजोरिया के अनुसार विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण पेयजल टंकियां भरी नहीं जा सकीं। इस कारण यह स्थिति बनी।








