बिजली बिल बकाया वसूलने गए लाइनमेन और सहायक को पीटा

By AV News 1

तीन लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एमपीईबी के कर्मचारी विद्युत बिल बकाया राशि वसूलने सैलारी गांव पहुंचे जहां लोगों ने कर्मचारियों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी जिसमें दो कर्मचारी घायल हुए। घट्टिया थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि राधेश्याम सोलंकी लाइनमेन सहायक आउटसोर्स, सियाराम बेलदार लाइन परिचालक एमपीईबी विद्युत बिल बकाया राशि वसूलने ग्राम सैलारी पहुंचे थे। यहां विष्णु, शुभम, कान्हा ने विरोध करते हुए विवाद शुरू कर दिया और दोनों कर्मचारियों के साथ मारपीट की। परीक्षण सहायक एमपीईबी पानबिहार भारत भदौरिया पिता माखनलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

Share This Article