बहन से मिलने उज्जैन आ रहे लाइनमेन की दुर्घटना में मौत

उन्हेल रोड पर चौधरी ढाबा के सामने कार की भिंड़त, पत्नी घायल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। पत्नी के साथ कार से उज्जैन में रहने वाली बहन से मिलने आ रहे एमपीईबी के लाइनमैन की कार को सामने से आ रही कार ने रांग साइड आकर टक्कर मार दी। दुर्घटना में लाइनमैन की मौत हो गई। उसकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मलवासा रतलाम निवासी 35 वर्षीय बाबूलाल पिता रतनलाल एमपीईबी रतलाम में लाइनमैन था। वह अपनी अल्टो कार से पत्नी भावना पांचाल के साथ बापू नगर में रहने वाली बहन कृष्णा से मिलने आ रहा था। शाम करीब 7 बजे उन्हेल रोड से गुजरते समय टोल के पास स्थित चौधरी ढाबे के पहले सामने से आ रही स्कार्पियो कार के ड्राइवर ने रांग साइड अपना वाहन लाकर बाबूलाल की कार को टक्कर मार दी।

advertisement

दुर्घटना में उसकी मौत हो गई जबकि पत्नी भावना गंभीर रूप से घायल हुई। उसके साले वीरेंद्र सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार की नंबर प्लेट से जानकारी निकली तो पता चला कि कार चौधरी ढाबा संचालक की थी। बाद में ढाबा संचालक ने घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त पड़ी अपनी कार की नंबर प्लेट निकाल ली थी।

advertisement

Related Articles

close