लायंस क्लब ने 121 पौधों का रोपण किया

उज्जैन। लॉयंस क्लब उज्जैन ऊर्जा एवं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उज्जैन ने पर्यावरण प्रेमी परिवार, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महानगर, वसुन्धरा हरियाली महोत्सव समिति उज्जैन के साथ मिलकर 121 फलदार, छायादार पौधों का रोपण बामौरा बिजली सबस्टेशन में किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शिप्रा क्लब ने ली सेवा कार्यों की शपथ
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा की शपथ विधि देवास रोड स्थित एक होटल में नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुई। शपथ अधिकारी वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय पंकज मारु ने सहसचिव अमित घारिया, विजय शाह को शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का
भरोसा दिलाया।
अग्रवाल विकास समिति ने रोपे पौधे
उज्जैन। अग्रवाल विकास समिति ने महाराजा अग्रसेन भवन अलखनंदा नगर में हरियाली उत्सव का आयोजन किया। बच्चे एवं कपल के लिए मनोरंजक गेम्स इस दौरान आयोजित किए। इसमें मानसून तंबोला, हाऊजी, बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल का आयोजन किया। प्रथम 11 में आने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल की पोती आरुषी अग्रवाल का सीए बनने पर रजत पत्र, शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल से सम्मान किया।