बहुत से महिलाऐं प्राकृतिक रूप से होठों को सुंदरता और स्वास्थ्य बनाना चाहती हैं। हालाँकि, होंठ कई रंगों और आकारों होते हैं। कुछ महिलाऐं होठों के लिए महेंगे प्रोडक्ट्स नहीं खरीद सकती। इसके आलावा इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक चेमिकल्स होते हैं जो होठ की स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि कैसे सरल घरेलू उपाय और देखभाल करके नेचुरल तरीकों से गुलाबी और सॉफ्ट होंठ पा सकते हैं।
नारियल तेल का इस्तेमाल करें
होठों को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी होठों पर दरारें रहती हैं, तो आज से ही नारियल के तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
मलाई लगाएं
मलाई भी होठों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। मलाई लगाने से होंठ काफी चमकदार और सॉफ्ट होते हैं। इसे रात को साने से पहले लगाना चाहिए।
गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब की 2-3 पंखुड़ियों को रातभर दो बड़े चम्मच दूध में भिगोकर छोड़ दें। सुबह इसका मसलकर पेस्ट बना लें। अब इसे होंठों पर लगाकर 5 मिनट तक स्क्रब करें। इसे रोज़ करें जब तक होंठों का रंग हल्का न हो जाए।
लिप मास्क बनाएं
स्क्रब करने के बाद होंठों पर लिप मास्क लगाएं और फिर उन्हें मॉइश्चराइज़ भी करें। इसके लिए शहद, दही और ज़ैतून का तेल, नींबू का रस, नारियल तेल और बादाम का तेल मिक्स करके पेस्ट बना लें।
इन लिप मास्क को होंठों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें और फिर पोछ लें। यह होंठों को मुलायम और कोमल बनाएगा।
चुकंदर का लिप बाम बनाएं
आधा कर चुकंदर का जूस लें, उसमें एक या दो छोटे चम्मच घी डालें और कुछ देर के लिए फ्रीज़र में रख दें। जब लिप बाम तैयार हो जाए, तो इसे फ्रिज में ही स्टोर करें वरना यह ख़राब हो जाएगा।
कालापन दूर करने के लिए
कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से होठों का कालापन दूर हो जाता है। इसके लिए कच्चे दूध में केसर पीसकर होठों पर स्क्रब करें। स्क्रब करने से डेड सेल ख़त्म हो जाते हैं।
सही मेकअप प्रोडक्ट्स चुने
महिलाऐं होठों के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जिसमे मॉइस्चराइजर होते हैं। लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, या लिप बाम इस्तमाल करते समय ध्यान दे की हमें मॉइस्चराइजिंग गन होने चाहिए।
अपने होठों को छीलें या काटें नहीं
अपने होठों को काटने या काटने से जलन, सूखापन और यहां तक कि वायरस भी हो सकता है। होठों की कोमलता बनाए रखने के लिए इन आदतों से बचें।
एलोवेरा
एलोवेरा का इस्तेमाल आप होंठों की रंगत निखारने में कर सकती है। इसके लिए एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगाकर सूखने दें और फिर पानी से धो लें। नियमित रूप से इसको कुछ दिनों तक करने से होंठों का काला पड़ना बंद हो जाएगा।
इन नुस्खों के आलावा अपने होठों को जीभ लगाने और चबाने से बचें। इससे आपके होठ जल्दी फटने लगेंगे और बढ़ने लगेंगे।