Advertisement

हीरामिल तालाब के पास से शराब तस्कर पकड़ाया, शराब बेचने की फिराक में था

उज्जैन। देवासगेट थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब ले जा रहे तस्कर को हीरामिल तालाब के पास से पकड़ा है। उसके पास से 3.5 लीटर जहरीली महुए की कच्ची शराब जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरिमयानी रात एएसआई रामेश्वर सिंह धानक और आरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान भ्रमण पर थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसी दौरान सुदामानगर में मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक हीरामिल तालाब के पास अवैध शराब बेचने की फिराक में बैठा है। इसके बाद जब पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां मौजूद शख्स भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल पिता शिवनारायण भाट (20) निवासी सुवासरा जिला मंदसौर हालमुकाम चामुंडा चौराहा बताया। तलाशी में उसके पास से सफेद प्लास्टिक थैली में रखी प्लास्टिक कैन से करीब 3.5 लीटर हाथ भट्टी की बनी जहरीली महुए की कच्ची शराब मिली जिसे जब्त किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Advertisement

Related Articles