2600 ट्रांसफॉर्मर्स की लोड बेलेंसिंग, रोशन रहे दिवाली

तैयारी: दिवाली पर अधिक खपत से निपटने में जुटी बिजली कंपनी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। दीपावली के त्योहार पर घरों और बाजारों में होने वाली बिजली झालर आदि की सजावट के कारण बढऩे वाले लोड से बार-बार होने वाले बिजली फाल्ट से मुक्ति के लिए कंपनी इन दिनों ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग का काम कर रही है। शहर के 2600 से ज्यादा ट्रांसफार्मर के तीनों फेज पर रात में लोड चेक किया जा रहा है और उसके बाद दिन में उसे बराबर किया जा रहा है।

बिजली कंपनी के इंजीनियरों के अनुसार दीपावली के दौरान लगभग 110 मेगावाट बिजली की खपत होने की संभावना है जो सामान्य दिनों से लगभग 20 प्रतिशत अधिक होगी। जिससे फाल्ट होने की संभावना रहती है। धनतेरस से लक्ष्मी पूजन के दिनों में शहर में अमूमन 400 से ज्यादा कम्पलेंट बिजली फाल्ट की आती हैं।
इसके अलावा फीडर का फाल्ट ढूंढने में ही कई बार एक घंटा या उससे अधिक समय लग जाता है। ईई सिटी सतीश कुमरावत ने बताया कि सिटी क्षेत्र के 1100 ट्रांसफार्मर और 54 फीडर का दिवाली से पहले रखरखाव किया जा रहा है। उच्च दाब और निम्र दाब लाइनों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
पूजन की रात 25 मेगावाट खपत बढ़ जाएगी
115 फीडर हैं शहर में बिजली के
1.80 लाख उपभोक्ता शहर भर में हैं
400 शिकायतें थीं पिछली बार लक्ष्मी पूजन के दिन ं
2600 कुल ट्रांसफॉर्मर हैं
आम दिनों में शहर में बिजली की खपत 84 मेगावाट होती है। दिवाली पर यह बढ़कर 110 मेगावाट हो जाती है।
ईस्ट जोन के ईई जयेंद्र ठाकुर कहते है कि गर्मी के सीजन में शहर की खपत 134 मेगावाटतक होती है। इस हिसाब से इस बार भी आपूर्ति में व्यवधान नहीं आएगा।
दिवाली से पहले मेंटेनेंस पूरा
दिवाली से पहले पोस्ट मानसून मेंटेनेंस का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। इसमें लाइनों पर लटक रही टहनी काट दी गई है और खराब जंपर बदल दिए गए हैं। ढीले जंपर को टाइट करने के साथ अन्य काम पूरे कर लिए गए हैं। दिवाली पर सतत आपूर्ति को लेकर बिजली कंपनी ने अलग से स्टाफ तैनात किए है। 24 घंटे 7 दिन अभियान के तहत 28 अक्टूबर की शाम 4 बजे से सुबह 8 बजे तक दोनों सर्कल में 8-8 टीमें तैनात हो जाएंगी।
पुराने ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता दोगुनी तक बढ़ाई जा रही: बिजली कंपनी त्यौहार के मौके पर लोड बैलेंसिंग के साथ ही पुराने ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।








