लोन सस्ते होंगे, RBI ने ब्याज दर 0.25% घटाई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 5.25% कर दिया है। इस फैसले की घोषणा RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) को की। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की 3 से 5 दिसंबर 2025 तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देती है। जब यह दर घटती है, तो बैंकों को सस्ता फंड मिलता है और वे अपने ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देने लगते हैं। इसका मतलब है कि अब होम, ऑटो और अन्य लोन 0.25% तक सस्ते हो जाएँगे।
ताजा कटौती के अनुसार 20 साल के 20 लाख के लोन पर EMI लगभग 310 रुपए कम होगी जबकि 30 लाख के लोन पर EMI 465 रुपए तक घट जाएगी। यह फायदा नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को मिलेगा। ब्याज दरों में कमी से हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी और लोग रियल एस्टेट में ज्यादा निवेश कर सकेंगे, जिससे इस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
RBI ने इस साल पहले भी तीन बार ब्याज दरें घटाई हैं। फरवरी में 6.5% से घटाकर 6.25% किया गया, अप्रैल में 0.25% और जून में 0.50% की कटौती हुई। अब 0.25% और कटौती के साथ, कुल मिलाकर इस साल ब्याज दरों में 1.25% की कमी की गई है। यह पाँच साल में ब्याज दरों में सबसे बड़ी लगातार कटौती है। इसके साथ ही, RBI ने वित्त वर्ष 2026 के लिए GDP ग्रोथ रेट 7.3% रहने का अनुमान जताया है जो पहले अनुमान 6.8% का था।









