बोरेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटियों के ताले चटकाए, बोरे में भरकर ले गए रुपए

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पांच बदमाश, तीन ने ताले चटकाए, दो रैकी करते रहे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। उज्जैन जिले की बडऩगर तहसील के ग्राम दंगवाड़ा स्थित बोरेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात चोरी हो गई। चेहरे पर कपड़ा बांधकर पहुंचे पांच चोरों ने मंदिर में रखी तीन दानपेटियों के ताले चटकाए और लाखों रुपए की दान राशि बोरे में भरकर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें तीन युवक मंदिर के अंदर दानपेटियों तोड़ते नजर आ रहे हैं और अन्य दो बाहर पहरा दे रहे हैं। रविवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला जिसके बाद इंगोरिया पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार प्रियंका जैन भी मौके पर पहुंचीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और सायबर टीम जांच के लिए पहुंची। इंगोरिया पुलिस मंदिर परिसर और आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। चोरी के बाद मंदिर समिति और ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश में जुटी है। टीआई दीपेश व्यास ने बताया कि कितने की चोरी हुई, इसकी जानकारी सोमवार को फरियादी के थाने आने पर पता चलेगी।
सीसीटीवी फुटेज में यह दिखा
बोरेश्वर महादेव मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक ने ग्रीन, दूसरे ने काली और तीसरे ने नीली जैकेट पहन रखी थी। फुटेज में तीनों युवक दान पेटियों से रुपए बोरे में भरते हुए नजर आ रहे हैं।
अतिप्राचीन मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र
उज्जैन से करीब ३० किमी दूर ग्राम दंगवाड़ा स्थित बोरेश्वर महादेव मंदिर करीब ४ से ५ हजार साल पुराना है। यहां स्वयंभू शिवलिंग में 12 ज्योतिर्लिंगों का वास माना जाता है। यहां चढ़ाए गए सिक्के पास ही स्थित चंबल नदी में स्वयं पहुंच जाते हैं जो इसे एक अनूठा आध्यात्मिक स्थान बनाता है। यह अतिप्राचीन मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।









