अटाला चुराकर ले गए बदमाश, सिविल सर्जन चेक करने पहुंचे
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। जिला चिकित्सालय को तोड़ने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। परिसर स्थित विभागों को खाली कर चरक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां स्थित पुराने आरएमओ कार्यालय के बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर अटाला चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर सिविल सर्जन टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे।
वर्तमान में आरएमओ कार्यालय चरक अस्पताल में शिफ्ट होकर संचालित हो रहा है। जिला चिकित्सालय परिसर के पुराने आरएमओ कार्यालय में ताले लगे हैं। यहां के कमरों में गोदरेज की अलमारी व कुछ अटाला भरा है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर अटाला चोरी कर लिया।
सुबह अस्पताल कर्मचारी ने ताला टूटा देखा जिसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर को दी। डॉ. दिवाकर, आरएमओ नीतराज गौर व स्टाफ के साथ पहुंचे। वीडियो बनाकर कमरों की जांच की। यहां सभी कमरों में अटाला बिखरा पड़ा था।
जनरेटर आज हटवाएंगे
आरएमओ कार्यालय के सामने पुराने जनरेटर रखे हैं जिन्हें करीब चार साल पहले अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी थी। तभी से उक्त जनरेटर बंद हैं। ठेकेदार द्वारा आने वाले दिनों में अस्पताल परिसर के भवनों को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। डॉ. दिवाकर ने कहा कि उक्त जनरेटर आज ही यहां से हटवा दिए जाएंगे।
कीमती सामान छोड़ गए चोर
कार्यालय में प्रिंटर, कंडम हालत में एसी, गोदरेज की अलमारी में पुरानी लालटेन, पीतल का सामान आदि रखा था। चोरों ने उक्त सामान को हाथ भी नहीं लगाया। दूसरे कमरे में गैस सिलेण्डर व रद्दी भरी थी। डॉ. दिवाकर ने कहा कि संभवत: नशा करने वाले बदमाशों ने ताले तोड़कर अटाला चोरी का प्रयास किया होगा। हालांकि यहां कोई कीमती सामान या आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।