मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्नी, दोनों बेटों के साथ मतदान किया
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा सीट पर मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक इन सीटों पर 68.01% वोटिंग हो चुकी है। इंदौर में सबसे कम 56.53% वोट पड़े हैं। जबकि मंदसौर में सबसे ज्यादा 71.76% मतदान हुआ है।
CM डा. मोहन यादव ने सोमवार सुबह 8.30 बजे भाजपा कार्यालय ‘लोकशक्ति भवन’ के सामने स्थित हनुमान मंदिर में पूजन, गदा अर्पित कर सपरिवार मतदान किया। उनका मतदान फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 60, अलखधाम धर्मशाला था।
मतदान से पहले उन्होंने पोलिंग बूथ पर एक बुजुर्ग महिला को व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान कक्ष के प्रवेश द्वार तक छोड़ा। अपना मत दान करने के बाद मीडिया से कहा कि मतदान, मजबूत लोकतंत्र, प्रत्येक सजग नागरिक की पहचान है।
एमपी में चौथे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
देवास- 71.53
धार – 67.56
इंदौर – 56.53
खंडवा – 68.21
खरगोन – 70.80
मंदसौर – 71.76
रतलाम- 70.61
उज्जैन – 70.44