Advertisement

उज्जैन में श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर चांदी की वेदी में निकले प्रभु

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर रविवार को श्वेतांबर-दिगंबर समाज का सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभयात्रा में चांदी की वेदी जी में प्रभु को विराजमान कर समाजजन अपने कांधे पर उठाकर निकले। जुलूस में जैन आचार्य, साधु-साध्वी के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शोभायात्रा में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक डॉ. संजीव जैन, संजय जैन खलीवाला, अनिल गंगवाल, देवेंद्र कांसल, अभय मेहता, नितिन डोसी, वरुण श्रीमाल, अश्विन मेहता, पवन बोहरा, संजय बापना, रजत मेहता, निलेश सिरोलिया, संजय मेहता मिलन, नरेंद्र तल्लेरा, संजय कोठारी, संदीप जैन, संजय नाहर, दीपक डागरिया सहित दोनों ही समाज के हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।

विधायक परमार भी शामिल हुए

Advertisement

महावीर जन्म कल्याणक शोभायात्रा में विधायक महेश परमार भी शामिल हुए। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, पार्षद रवि राय और अन्य नेता मौजूद थे।

छाया प्रभु महावीर जन्म कल्याणक का उल्लास

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर रविवार सुबह खाराकुआं स्थित श्री सिद्धचक्र के केसरियानाथ तीर्थ से श्वेतांबर-दिगंबर समाज ने सामूहिक शोभायात्रा का आयोजन किया। इसमें चांदी की वेदीजी में प्रभु को विराजमान कर समाजजन अपने कांधे पर उठाकर निकले। प्रभु के एक रथ को इंद्र के रूप में समाज के युवाओं ने खींचा। अभ्युदयपुरम गुरुकुल प्रणेता आचार्य डॉ. मुक्ति सागर सूरिश्वर, आचतार्य अचल मुक्ति सागर सूरिश्वर सहित अन्य साधु साध्वी ने निश्रा प्रदान की। शोभायात्रा में 24 तीर्थंकर के चित्र, डीजे, महिला मंडल एवं हजारों की संख्या में समाजजन शामिल थे।

शोभायात्रा नमक मंडी, छोटा सराफा, सती गेट, कंठाल, फवारा चौक, इंदौर गेट, सखीपुरा, घी मंडी, तोपखाना उपकेश्वर चौराहा, बंसफोड़ गली होते हुए पुन: खाराकुंआ मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर राहुल कटारिया, ओम जैन, रेखा ओरा, संजय बाफना, मुकेश जैन, निश्चिल जैन, पंकज जैन, जम्बूकुमार जैन, सुनील मेहता, मनोज दुग्गड़, भानू जैन, राजीव गंगवाल, आदिश जैन, नरेश भंडारी, गोपाल जरीवाला, आलोक कुमार जैन, दीपक जैन, प्रेरित जैन आदि समाज जन मौजूद थे। इसके बाद श्वेतांबर जैन समाज का साधार्मिक वात्सल्य सामाजिक न्याय परिसर एवं दिगंबर जैन समाज का साधार्मिक वात्सल्य जयसिंहपुरा जैन मंदिर पर आयोजित किया गया।

जुलूस में समाजजनों ने दिया एम्बुलेंस को मानवता का रास्ता

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज द्वारा सुबह भव्य जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान जुलूस में शामिल हजारों जैन समाजजन सतीगेट मार्ग से कंठाल चौराहा से टर्न लेकर नई सड़क की ओर जा रहे थे। ढोल और बैंड के बीच भक्ति में डूबे हजारों जैन समाजजनों के बीच जुलूस के रास्ते में एम्बुलेंस मरीज को लेकर पहुंच गयी।

एम्बुलेंस को कंठाल चौराहा पार कर चेरिटेबल अस्पताल बुधवारिया की ओर जाना था। भगवान महावीर की भक्ति में डूबे समाजजनों ने तत्काल लोगों को एक तरफ कर एम्बुलेंस को आसानी से गुजरने के लिये रास्ता देकर भगवान महावीर के संदेश को चरितार्थ कर दिया।

Related Articles