भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव आज

By AV News

उज्जैन। महाकाल मंदिर के समीप स्थित प्राचीन दत्त मंदिर में आज शनिवार को भगवान दत्तात्रेय जन्मोत्सव पर महामहोत्सव मनाया जाएगा। शाम 6.30बजे महाआरती की जाएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. संजय दिवटे और सचिव पं. सुशील मूले ने बताया कि सुबह भगवान दत्तात्रेय का पंचामृत अभिषेक पूजन होगा। इसके बाद विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा।

शाम को महाआरती के साथ कार्तिक चौक की प्राचीन मंडली श्री वीर हनुमान भक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड और भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन पंडित जस्सू गुरु महाराज के नेतृत्व में होगा। दत्तात्रेय जयंती महोत्सव के अवसर पर मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है। संयोजक पं. विश्वास कराडक़र, अनंत टिकेकर, राजू निंबालकर, समीर दाते, संतोष तेलंग, और कौस्तुभ मुले ने भक्तों से भगवान दत्तात्रेय के दर्शन कर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।

Share This Article