चांदी की वेदी में निकले भगवान महावीर समाजजनों ने कांधों पर उठाई पालकी

भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती पर अहिंसा का उत्सव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
त्रिशलानंदन वीर की, जय बोलो महावीर की…
उज्जैन। त्रिशलानंदन वीर की, जय बोलो महावीर की… गुरुवार को यह नारे गूंजते रहे। मौका था भगवान महावीर स्वामी की जयंती का। सुबह 7.30 बजे नमकमंडी स्थित श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। चांदी की वेदी में भगवान महावीर निकले। रथ को महिलाओं ने खींचा। इसमें पुरुष सफेद वस्त्र तो महिलाएं केसरिया और लाल साड़ी पहनकर शामिल हुईं। शोभायात्रा के आगे बच्चे ड्रम बजाते हुए चल रहे थे तो बैंड पर भक्ति गीत गूंज रहे थे जिस पर जैन समाजजन भगवान महावीर की भक्ति में सराबोर होकर जमकर थिरके। शोभायात्रा नमकमंडी, छोटा सराफा, कंठाल, नईसडक़, दौलतगंज, तोपखाना, पटनी बाजार, छत्रीचौक से बड़ा सराफा होते हुए पुन: नमकमंडी पहुंची। इस दौरान जगह-जगह मंच बनाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन।1008 तीर्थंकर श्री भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती पर गुरुवार को भक्ति का उल्लास छा गया। अहिंसा के इस उत्सव में बड़ी तादाद में जैन समाजजन शामिल हुए और भगवान महावीर स्वामी की भक्ति में झूम उठे। सुबह 7.30 बजे नमकमंडी स्थित श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। जिसमें चांदी की वेदी जी में प्रभु को विराजमान कर समाजजन अपने कांधे पर उठाकर निकलेे। प्रभु का एक रथ भी रहा जिसे समाजजनों ने खींचा। जहां-जहां से शोभायात्रा गुजरी ‘त्रिशलानंदन वीर की, जय बोलो महावीर’ के जयकारों से मार्ग गूंज उठा। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के साथ बड़ी तादाद में महिला-पुरुषों और छोटे बच्चे भी इसमें शामिल रहे। रैली विभिन्न मार्गोंे से होकर पुन: नमकमंडी मंदिर जी पहुंची जहां श्रीजी के कलशाभिषेक हुए। इसके बाद जयसिंहपुरा स्थित श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सकल दिगंबर जैन समाज का सामूहिक वात्सल्य भोज हुआ।
चावल की गवली से स्वागत
शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह चावल की गवली बनाकर स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। पूरे सवारी मार्ग पर मंच भी बनाए गए थे जहां से जैन समाज के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने समाजजनों का स्वागत किया।
जुलूस में सुबह से साथ चले विधायक
महावीर जयंती पर खाराकुंआ उपाश्रय से विशाल जुलूस निकाला गया। इसमें जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए। रास्ते भर जुलूस का भावभीना स्वागत हुआ। नगर निगम सभापति कलावती यादव और अन्य नेताओं ने जुलूस में शिरकत की। शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जूलूस खाराकुंआ मंदिर पर समाप्त हुआ। उत्तर क्षेत्र के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा पूरे समय जुलूस के साथ चले। कई लोगों ने उनका स्वागत किया और महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं।
यातायात के साधन रहे उपलब्ध
कलशाभिषेक के पश्चात नमकमंडी मंदिर जी से जयसिंहपुरा पहुंचने के लिए 1008 तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से यातायात के साधन खाराकुआं से उपलब्ध रहेे। 11 अप्रैल को हामूखेड़ी स्थित कुष्ठधाम एवं अन्य स्थानों पर दरिद्रनारायण भोज होगा।
मौके से नदारद रही ट्रैफिक पुलिस
शोभायात्रा मार्ग पर पुलिस के अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि कार्यक्रम के साथ यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे लेकिन मौके पर इक्का-दुक्का पुलिस जवानों के अलावा कोई नजर नहीं आया। इस बीच एक समय ऐसा आया जब शोभायात्रा में कार और बाइक सवार घुस गए। इन्हें रोकने के एक लिए ट्रैफिक पुलिस का एक भी जवान नजर नहीं आया। ऐसे में वाहन चालक के साथ समाजजन भी परेशान होते रहे। आखिरकर समाजजनों ने ही ट्रैफिक की व्यवस्था संभाली और वाहनों को रास्ता देकर निकलवाया।