LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

By AV NEWS

LPG Cylinder Price Today 1 April 2025 : 1 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय कर दीं हैं. कॉमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपए तक सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 1 अगस्त 2024 से ही स्थिर है।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 अप्रैल से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया है। पहले मार्च में 1803 रुपये था। वहीं, पटना में यह 2031 रुपये का है। जबकि, यहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 901 रुपये पर स्थिर है।कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर मार्च में 1913 रुपये का था। आज 44.50 रुपये सस्ता होकर 1868.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये पर आ गई है। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1921.50 रुपये पर आ गई है। मार्च में 1965.50 रुपये थी।

अगर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के अप्रैल प्राइस ट्रेंड पर नजर डालें तो पिछले छह साल में तीन बार दाम बढ़े हैं और इतनी ही बार घटे हैं। साल 2024 में 1 अप्रैल को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 30.50 रुपये, कोलकाता में 32 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये और मुंबई 30.50 रुपये सस्ते हुए थे। एक अप्रैल 2023 को भी लोगों को तब राहत मिली जब इस नीले सिलेंडर के दाम एक झटके में ही 91.50 रुपये तक गिरकर 2119.50 रुपये से 2028 रुपये पर आ गए।

Share This Article