सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

नवंबर की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंडियन ऑयल ने 1 नवंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए घर की रसोई के बजट में फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली। 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम अप्रैल 2025 से लगातार स्थिर हैं।
सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 4.5 रुपये से 6.5 रुपये तक घटा दी है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू हो गई है। इससे रेस्टोरेंट, होटल और छोटे बिजनेस को थोड़ी राहत मिलेगी।
अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने रूसी तेल और गैस कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भारत को ज्यादा तेल और गैस मिडिल ईस्ट और अमेरिकी कंपनियों से खरीदना पड़ रहा है।
इसी वजह से कीमतों पर असर दिख रहा है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम बढ़े हैं और डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू कमजोर हुई है। यही कारण है कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब आपको बताते हैं कि देश के चारों बड़े शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के क्या रेट हैं।









