सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

By AV NEWS

एक अप्रैल आम जनता के लिए महंगाई से राहत लेकर आया है। सरकार की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। नई कटौती के बाद 19 किलोवाले एलपीजी सिलेंडर के दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये कम हो गए हैं।

बता दें, सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी किए जाते हैं। ये कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। सरकार की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में महिला दिवस के मौके पर कटौती की गई थी. उस समय घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की गई थी.

कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर में अंतर होता है. दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग कामों में किया जाता है. घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां और दुकानों में किया जाता है. कमर्शियल गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से महंगे होते हैं

Share This Article