Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारमाधव क्लब: निर्वाचित सचिव ने कहा संस्था हित में काम करेंगे

माधव क्लब: निर्वाचित सचिव ने कहा संस्था हित में काम करेंगे

शैलेष कलवाडिय़ा 252 मत से जीते, फिर बने सचिव

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।श्री माधव क्लब के चुनाव रविवार को इसमें सचिव पद पर शैलेष बंटू कलवाडिय़ा ने जीत दर्ज की। उन्हें 416 वोट मिले। दूसरे प्रत्याशी संतोष अग्रवाल को 164 वोट प्राप्त हुए।

लगातार दूसरी बार क्लब के सचिव निर्वाचित बंटू कलवाडिय़ा ने कहा कि कहा कि मेरे दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर सदस्यों ने मुझे फिर से मौका दिया है। मैं सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और क्लब हित में कार्य करूंगा।

परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी को समर्थकों ने पुष्पमाला पहनाई और जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी की गई। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही सचिव पद के लिए शैलेष बंटू कलवाडिय़ा व संतोष अग्रवाल सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान? करवाने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने सदस्यों के साथ में मीटिंग की और संपर्क भी किया था। कलवाडिय़ा दूसरी बार सचिव बने हैं। सचिव पद का कार्यकाल दो साल का रहता है।

श्री माधव क्लब की स्थापना 1998 में रियासतकाल के दौरान माधवराव सिंधिया सीनियर द्वारा अंग्रेज और रियासत के अधिकारियों को मनोरंजन और खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गई थी। क्लब के बॉयलाज के अनुसार पदेन संभागायुक्त क्लब के अध्यक्ष होते है। सदस्य केवल सचिव को चुनते है। इसके बाद शेष पदाधिकारी और कार्यकारिणी का गठन किया जाता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर