Advertisement

मध्य प्रदेश:कंटेनर से 12 करोड़ के 1600 Apple iPhone चोरी

लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी और ASI लाइन हाजिर, हेड कांस्टेबल सस्पेंड

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मध्य प्रदेश के सागर के नेशनल हाईवे 44 पर एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर जा रहे एक कंटेनर से 1600 मोबाइल की चोरी हो गई. इन मोबाइलों की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

सबसे शर्मनाक बात ये है कि मोबाइल चोरी होने के बाद सागर जिले के बादरी पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जबकि कंटेनर का चालक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घूमता रहा. जब इसकी सूचना सागर रेंज के आईजी को मिली तो उन्होंने बांदरी थाना प्रभारी सहित एएसआई को मामले में निलंबित कर दिया है.

Advertisement

साथ ही आईजी ने कंटेनर से चोरी हुए मोबाइलों का पता लगाने के लिए पांच टीमों का गठन किया है. जानकारी के अनुसार, एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर चेन्नई से 15 दिन पहले एक कंटेनर निकला था. शुक्रवार की रात चालक को नींद आने लगी जिसके बाद उसने बांदरी में एक ढाबे के पास कंटेनर को खड़ा कर दिया और वो सो गया.

जब सुबह कंटेनर के चालक की नींद खुली तो उसके हाथ, पैर और मुंह बंधे हुए थे. हालांकि उसने जब गाड़ी में जाकर देखा तो मोबाइल फोन नहीं थे. चालक ने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों और संबंधित पुलिस थाने को दी, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और ना ही एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

सागर रेंज के आईजी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है. ड्राइवर ने शिकायत की है कि उसको बंधक बनाकर एप्पल कंपनी के करीब 1600 मोबाइल चोरी कर लिए गए. इस मामले में हमने टेलीफोन कंपनी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी के साथ बात की है. जानकारी प्राप्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हालांकि इसकी जांच के लिए पांच टीम गठित की गई है जो हर पहलू पर जांच कर रही है. टोल टैक्स से लेकर जीपीएस लोकेशन तक ट्रेस की जा रही है.

Related Articles