Advertisement

मध्यप्रदेश : 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार बरकरार है, ज्यादातर जिलों में भारी से अतिभारी बारिश बारिश से जूझ रहा है। आज गुरुवार 4 सितंबर की सुबह से ही इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा और आसपास के जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पानी भरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि भोपाल शहर में सुबह हुई तेज बारिश के बाद दोपहर 12 बजे के बाद धूप-छांव का खेल शुरू हो गया। भारतीय मौसम विभाग ने (IMD इंदौर) ने प्रदेश के 26 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें इंदौर, अलीराजपुर, धार, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, राजगढ़, सीहोर और भोपाल भी शामिल हैं।

अब IMD भोपाल का कहना है कि अगले 48 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 5 सितंबर शुक्रवार को पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 6 सितंबर शनिवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद फिर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं 7 सितंबर रविवार को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

Advertisement

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि निचले इलाकों में रहने वाले परिवार सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। इसके साथ ही अतिभारी बारिश के अलर्ट के बाद अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह भी दी गई है। जिन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहां NDRF और SDERF की टीमें तैनात की गई हैं।

कहां- किस डैम के कितने गेट खुले

Advertisement

खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट

खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 21 गेट

जबलपुर में बरगी डैम के 15 गेट

इंदौर में यशवंत सागर डैम के 6 गेट

शिवपुरी में मडीखेड़ा डैम के 6 गेट

रतलाम में धोलावाड़ डैम के 5 गेट

इटारसी में तवा डैम के 3 गेट

रायसेन में हलाली डैम के 2 गेट

मंदसौर में कालाभाटा डैम के 2 गेट

Related Articles