मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के पिता पंचतत्व में विलीन

By AV NEWS

उज्जैन। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव के मंगलवार को निधन के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा गीता कालोनी स्थित घर से निकली और शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर पर पहुंची।यहां दाह संस्कार किया गया।यहां भूखी माता मंदिर के पास बड़े बेटे नंदू यादव ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सीएम मोहन यादव समेत पूरा परिवार मौजूद रहा।

पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भोपाल से उज्जैन पहुंचे। आज दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई अंतिम यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शिप्रा तट पर पहुंची। यहां भूखी माता मंदिर के पास सीएम और परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार किया।

अंत्येष्टि में 1 राज्यपाल, 2 केंद्रीय मंत्री, 1 सांसद, विधानसभा अध्यक्ष, दो डिप्टी सीएम, 15 राज्य और केबिनेट मंत्री , 4 विधायक शामिल रहे। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीयमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, मंत्री चैतन्य काश्यप, प्रद्युम्न सिंह तोमर उज्जैन पहुंचे।

Share This Article