बर्फीली हवा से ठिठुरा मध्यप्रदेश

2 दिन कोल्ड वेव, इंदौर-राजगढ़ प्रदेश में सबसे ठंडे, 9 जिलों में अलर्ट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:भोपाल। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है और नवंबर में ही ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है। शुक्रवार-शनिवार की रात कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल में नवंबर का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा, जो साल 2015 के बाद सबसे कम है।
इंदौर और राजगढ़ में 7 डिग्री तापमान रहा। कई शहरों में कोल्ड वेव (शीतलहर) का भी असर देखने को मिल रहा है। शनिवार को भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, इंदौर, देवास, सीहोर, शाजापुर, सतना और रीवा में दिन में ठंडी हवाएं चलीं। रविवार को इन जिलों के साथ पन्ना में भी कोल्ड वेव का असर बना रहेगा। वहीं, 10 नवंबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना और रीवा में कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलने का अलर्ट है।
मध्यप्रदेश में नवंबर की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। शनिवार-रविवार रात राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। इंदौर में पारा 7 डिग्री रहा, यहां पिछले 25 साल में नवंबर में इतनी सर्दी कभी नहीं पड़ी। यहां नवंबर की ठंड का ओवरऑल रिकॉर्ड 1938 का है, जब पारा 5.6 डिग्री पर पहुंचा था। इंदौर के साथ राजगढ़ में भी पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया। लगातार चौथी रात राजगढ़ में पारा सबसे कम रहा। ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तापमान लुढक़ा है। उज्जैन में 10.5 डिग्री रहा।
हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा सबसे ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के एकलौते हिल स्टेशन में बाकी शहरों से ठंड का असर कम है। बीती रात यहां पारा 15 डिग्री रहा। वहीं, सीहोर में 8.5 डिग्री, उमरिया में 9.5 डिग्री, मलाजखंड में 9.6 डिग्री और रीवा में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह छिंदवाड़ा में 10 डिग्री, नौगांव में 10.5 डिग्री, मंडला में 10.6 डिग्री, बैतूल में 10.8 डिग्री, गुना, दमोह-शिवपुरी में 11 डिग्री, सागर में 11.5 डिग्री, धार में 11.6 डिग्री रहा।









