टीवी के मशहूर एक्टर रसिक दवे का निधन हो गया है. उन्होंने 65 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.कई दवे ने कई फिल्मों में भी काम किया था.रसिक दवे टीवी शो में अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत गुजराती सिनेमा से की थी.
इसके बाद धीरे-धीरे वह हिंदी सिनेमा में आए. उन्होंने सबसे हिट पौराणिक सीरियल महाभारत में नंद का रोल किया था. रसिक दवे ने अपने इस रोल के काफी सुर्खियां बटोरी थी. रसिक ने अपना करियर साल 1982 में एक गुजराती फिल्म से शुरू किया था।
दवे ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बालिका बधू 2’ , महाभारत में नंद का रोल किया साथ ही कई टीवी शो और फिल्मो में काम किया .वह पिछले 2 सालों से डायलसिस पर थे .65 वर्षीय रसिक ने मुंबई में शाम 8 बजे अंतिम सांस ली।