मकर संक्रांति पर मनेगा महाकाल उत्सव

सावन की कमाई से पुजारी-पुरोहितों को भी मिलेगा पैसा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
278 करोड़ रुपए पहुंचा मंदिर का सालाना बजट
अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। अगले साल आने वाली मकर संक्रांति पर उज्जैन में ‘महाकाल महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। यह फैसला कलेक्टर रौशनसिंह की अध्यक्षता में हुई श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया। 10 से 14 जनवरी तक होने वाले महाकाल महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैव परंपरा से संबंधित प्रस्तुतियां होंगी और प्रदर्शनी लगाई जाएगी। महाकाल महोत्सव नए साल में उज्जैन आने वाले दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का नया केंद्र होगा।े श्री महाकालेश्वर त्रिनेत्र कंट्रोल रूम मीटिंग हॉल में हुई बैठक में मंदिर प्रबंध समिति ने 278 करोड़ रुपए के सालाना बजट को भी मंजूरी दी।
यह भी फैसला
मंदिर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए), एरियर और बोनस दिया जाएगा।
सावन माह में भेंट पेटी से मिली दान राशि से पुजारी-पुरोहितों को मानदेय दिया जाएगा।
ऑनलाइन दर्शन, टिकट एवं दान सेवा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए डिजिटल प्रणाली अपनाई जा सकती है
मंदिर के अतिथि निवास में नई दरें लागू की जाएंगी।
सोशल मीडिया एवं अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मंदिर की गतिविधियों का प्रसारण किया जाएगा।
प्रमुख प्रवेश द्वारों पर आवश्यकता अनुसार नए दरवाजे स्थापित किए जाएंगे।
आधुनिक बनाने पर विचार
श्री अन्न प्रसाद योजना और श्री महाकालेश्वर बैंड पहल की सराहना की गई। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को और अधिक सुव्यवस्थित एवं आधुनिक बनाने पर विचार किया गया।
रौशनकुमार सिंह, कलेक्टर









