पुराने थाने के भवन को तोडक़र बनेगा 80 फीट चौड़ा नया मार्ग
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। महाराजवाड़ा भवन के पास स्थित महाकाल थाने को भारत माता मंदिर इंटरनेशनल चौराहे के पास नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। अफसरों ने बताया कि दो-तीन दिनों में पुराने थाना परिसर का बचा सामान भी शिफ्ट हो जाएगा। खास बात यह कि सर्वसुविधा युक्त नए थाना भवन में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं।
वीआईपी की श्रेणी में आता है थाना
महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि, रामघाट, महाकाल लोक इसी थाने के क्षेत्र में आते हैं। देवदर्शनों के लिए प्रतिदिन वीआईपी मूवमेंट होता है वहीं देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन महाकाल दर्शनों को आते हैं। इस कारण थाना वीआईपी श्रेणी में आता है। इसके बावजूद थाना परिसर, लॉकअप सहित अन्य क्षेत्र में अब तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं।
दो मंजिला थाने में ठहरने की सुविधा
मंदिर से करीब 50 मीटर दूर स्थित वर्षों पुराने महाकाल थाने को भारत माता मंदिर के पास स्थित नए भवन में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पिछले दिनों नए थाना भवन का लोकार्पण किया था। दो मंजिला नए थाना भवन को पुलिसकर्मियों के ठहरने के मुताबिक तैयार किया गया है। यहां बैरक भी बनाए गए हैं।
वायरलेस सेट के लिए टॉवर और नया फर्नीचर
थाने के पुराने भवन में पुराना फर्नीचर रखा था जिसका उपयोग पुलिसकर्मी कर रहे थे। पुलिस द्वारा कम्युनिकेशन बनाए रखने के लिए वायरलेस सेट का उपयोग किया जाता है। खास बात यह कि पुलिस के सबसे अधिक वायरलेस सेट महाकाल क्षेत्र में ही संचालित होते हैं क्योंकि वीआईपी आगमन, यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था से जुड़े पुलिसकर्मी अधिकांश समय इसी क्षेत्र में मौजूद रहते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार वायरलेस सेट में नेटवर्क की समस्या आती है। इसके समाधान के लिए नए भवन में टॉवर लगाया गया है। साथ ही थाना प्रभारी, विवेचक, एचसीएम के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं।
जब्त, बरामद वाहनों को ले जाना समस्या
पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में जब्त व बरामद किए वाहन पुराने थाने के भवन के आसपास खुले क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में रखे हैं जो खराब होकर भंगार हो चुके हैं। इनमें कार, ट्रक भी शामिल हैं। इनमें अनेक वाहनों के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। जिनका निराकरण हो चुका उनकी नीलामी नहीं हुई है। इन वाहनों को नए थाना परिसर में ले जाना पुलिस के लिए समस्या साबित होगा।
80 फीट चौड़ा होगा मार्ग
वर्तमान में थाने के पास से सीढिय़ों वाले रास्ते से होकर लोग आवागमन कर रहे हैं। इसी के समान एक और मार्ग सिंहस्थ के मद्देनजर बनाया जाना है। भारत माता मंदिर से लेकर महाकाल थाने तक का मार्ग 80 फीट चौड़ा होना है। ऐसे में पुराना भवन खाली होने के बाद इसे जमींदोज किया जाएगा।