अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्रावण मास शुरू होने में एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढऩा शुरू हो गई है। प्रशासन को श्रावण मास में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए प्रतिदिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं।
श्रावण माह की शुरुआत से पहले ही शनिवार व रविवार को करीब चार लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु जमकर लड्डू प्रसाद भी खरीद रहे हैं। सामान्य दिनों में 3० से ३५ क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री होती है। लेकिन रविवार को सुबह से शाम तक में ही करीब 50 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री हुई।