अब प्रोटोकॉल से आ रहे हर श्रद्धालु का हिसाब
नंदी हॉल में मंदिर कर्मचारी और पुलिसकर्मी कर रहे रजिस्टर मेंटेन, हर व्यक्ति की एंट्री
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करवाने के मामले में कलेक्टर द्वारा एक्शन लेने के बाद से मंदिर कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
मंदिर के गलियारों में भी केवल इसी की चर्चा है। एक्शन के रिएक्शन में व्यवस्थाओं में भी काफी बदलाव आ गया है। अब मंदिर में प्रोटोकॉल से दर्शन करने आने वाले हर दर्शनार्थी का हिसाब रखा जा रहा है। इसके लिए मंदिर कर्मचारी और पुलिसकर्मी अलग-अलग रजिस्टर मेंटेन कर रहे हैं। इसमें किस व्यक्ति ने दर्शन किए, उसका नाम भी दर्ज किया जा रहा है।
दरअसल, पिछले दिनों रोज की तरह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां नंदी हॉल में उन्हें यूपी और गुजरात के कुछ दर्शनार्थी मिले थे उनसे जानकारी लेने पर उन्होंने रुपए लेकर दर्शन करवाने की बात की थी जिसके बाद कलेक्टर ने मौके से कथित पुजारियों को पकड़ा था और उन्हें महाकाल थाने भिजवाया था।
इसके बाद मंदिर में हड़कंप मच गया था। इसके बाद से लचर दर्शन व्यवस्था अगले ही दिन से बदल गई। सिक्योरिटी में तैनात गार्ड्स ने बिना रसीद देख किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया। ऐसे में अमूमन भरा रहने वाला नंदी हॉल अब खाली-खाली नजर आने लगा है।
पहले खचाखच भरा रहता था
कलेक्टर के एक्शन से पहले कथित पंडे-पुजारी लाइन में लगे श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन करवाने का बोलकर नंदी हॉल में ले जाते थे और बाद में उनसे रुपए ले लेते थे। इस कारण सिक्योरिटी गार्ड भी उन्हें नहीं रोकते थे और ना ही रसीद चैक करते थे। ऐसे में नंदी हॉल खचाखच भरा रहता था।