महाकाल मंदिर पुजारी के सेवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By AV News

पत्नी गई थी दूध लेने, परिजन बोले…कर्ज से परेशान था

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुजारी का सेवक कर्ज से परेशान था। रात में उसकी पत्नी डेयरी पर दूध लेने गई। उसी दौरान सेवक ने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और साड़ी से फांसी लगा ली। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

सारोला निवासी 25 वर्षीय रोहित शर्मा पिता सोहनलाल शर्मा महाकालेश्वर मंदिर के कमल पुजारी का सेवक था और पंडिताई का काम करता था। रोहित चारधाम मंदिर के पास स्थित गणेश कॉलोनी में किराए का मकान लेकर पत्नी के साथ रहता था। उसके मामा शुभम पिता दयाराम शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजेे रोहित की पत्नी पायल शर्मा दूध लेने डेयरी पर गई थी। उसी दौरान उसने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। पायल घर लौटी, दरवाजा बजाया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो मामा शुभम को सूचना दी। उसने दरवाजा तोड़ाकर घर में गया तो देखा रोहित साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका था।

कितना कर्ज किससे लिया नहीं पता
परिजन ने बताया कि रोहित कर्जा होने की बात तो कहता था लेकिन किससे कितना कर्ज लिया इसके बारे में नहीं बताया। रोहित का एक बच्चा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

आगर रोड पर बाइक ने टक्कर मारी: उज्जैन। गुरुवार रात साढ़े ११ बजे के करीब आगर रोड आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने पैदल जा रहे आकाश पिता ओमप्रकाश शर्मा को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी मार्ग से गुजर रहे आकाश के दोस्त सूरज और रूपेश ने उसे निजी अस्पताल में भेजा।

Share This Article