भक्तों के बीच पधारेंगे महाकाल… इस बार ‘सेल्फी नहीं सिर्फ सेवा’

श्रावण सवारी के दौरान पालकी के आसपास सेल्फी पर रोक की तैयारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। राजाधिराज महाकाल की सवारी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सवारी के दौरान पालकी के आसपास सेल्फी लेने पर रोक की तैयारी की है। पुलिस प्रशासन इसके लिए सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करेगा ताकि सेल्फी के कारण कोई परेशानी न आए।
महाकाल सवारी के दौरान पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन पर फोकस कर लिया है। एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया इस बार सवारी के दौरान कोई सेल्फी न ले सके, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए पालकी के घेरे में विशेष टीम तैनात की जाएगी। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाएगा कि वे पालकी के घेरे में सेल्फी न ले, सिर्फ महाकाल महाराज की सेवा ही करें। इसके बाद भी उल्लंघन होने पर सख्ती कर मोबाइल जब्त करने जैसी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को घेरे से बाहर कर दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी रहेगी।
उम्मीद… महाकाल सवारी के लिए तीन करोड़ से बनेंगे 7 द्वार, पर इस बार नहीं
अभी टेंडर की प्रक्रिया में योजना, दूसरी बार लगाना पड़ा टेंडर
उज्जैन। शिव आराधना का मास सावन 11 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान भगवान महाकाल की छह सवारियां निकलेंगी, जिनके दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु उमड़ेंगे। मंदिर प्रशासन ने परिसर में सवारी मार्ग का काम शुरू कर दिया है। सवारी के लिए 3 करोड़ रुपयों से सात ऑर्नामेंटल द्वार बनाने की भी योजना है, लेकिन हरिफाटक ब्रिज सिक्स लेन योजना के कारण ये द्वार अगले साल ही बन सकेंगे।
महाकाल भगवान की हर साल सावन मास में निकलने वाली सवारियों के स्वागत के लिए सात आर्नामेंटल द्वार बनाने का काम प्रशासन ने यूडीए को सौंपा है।
यूडीए द्वारा इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं। पहले टेंडर में रेट अधिक आने से निरस्त किया गया। दूसरा टेंडर अभी खुला है। तकनीकी परीक्षण के बाद इसकी स्वीकृति की प्रक्रिया में समय लगेगा। इस कारण इन द्वारों का इस सावन मास में बनना संभव नहीं। अधिकारियों का कहना है कि हरिफाटक ब्रिज को सिक्स लेन करने की योजना के कारण भी द्वार अभी नहीं लगाए जा सकेंगे। मुख्य द्वार शहनाई गेट पर बनेगा। इसके अलावा नीलकंठ द्वार, शक्तिपथ सहित अन्य स्थानों पर ये द्वार बनाने की योजना है। द्वार बनाने का ठेका तय होने और सिक्स लेन योजना के कारण इन द्वारों का निर्माण अब अगले साल तक होने की उम्मीद है।
अभी शहनाई गेट पर तैयारी
इस सावन राजाधिराज की सवारी के लिए मुख्य शहनाई गेट पर तैयारी शुरू कर दी गई है। द्वार तक फर्श का काम पूरा किया जा रहा है। पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी। इसके चलते तैयारियां की जा रहीं।