Advertisement

Mahakumbh 2025:महाकुंभ जा सकते हैं PM मोदी

प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. देश दुनिया से करोड़ों लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 8.5 करोड़ लोग मां गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महांकुंभ जाएंगे. उनके कब महाकुंभ जाने की उम्मीद है. आइये जानते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बता दें, तीनों नेता एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग दिन महाकुंभ में जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ जा सकती हैं तो वहीं, उप राष्ट्रपति जगदीप घनखड़ एक फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं. तीनों नेता महाकुंभ में मां गंगा में डुबती लगाएंगे और साधु-संतों से मुलाकात कर सकते है.

 

इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ जाएंगे. उनका कार्यक्रम जारी हो गया है. वे संगम में स्नान, मां गंगा का पूजन और इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचेंगे. वे त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के मंदिर जाएंगे. वहां वे बजरंगबली की पूजा करेंगे. इसके बाद वे इस्कॉन पंडाल में हो रहे भंडारे में शामिल होंगे.

Advertisement

बता दें, अदाणी समूह इस बार इस्कॉन और गीता प्रेस गोरखपुर के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले लोगों की सेवा कर रहा है. अडाणी समूह और इस्कॉन हर रोज एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण कर रहा है. इसके अलावा, अडाणी समहू गीता प्रेस गोरखपुर के साथ मिलकर एक करोड़ आरती संग्रह का भी वितरण कर रहा है.

Advertisement

Related Articles