उज्जैन। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में जाने के लिए यात्रियों की मांग को ध्यान में रखकर रतलाम मंडल से होकर विश्वामित्री-बलिया के मध्य गाड़ी संख्या 09139/09140 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।
गाड़ी संख्या 09139 विश्वामित्री – बलिया महाकुंभ स्पेशल 22 फ़रवरी को 8.35 बजे विश्वामित्री से चल कर रतलाम मंडल के दाहोद (12.12/12.14), रतलाम (13.35/13.45), नागदा (14.38/14.40), उज्जैन (15.55/16.05) एवं शुजालपुर (17.58/18.00) बजे होती हुई अगले दिन 20.30 बजे बलिया पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल 23 फ़रवरी को 23.30 बजे बलिया से चल कर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( 01.27/01.29,सोमवार), उज्जैन (03.40/03.50), नागदा (04.40/04.42), रतलाम (05.20/05.30), दाहोद (07.01/07.03) होती हुई सोमवार को 10.05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव: ट्रेन का वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार एवं गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 09139 के लिए लिए टिकटों की बुकिं ग 6 फरवरी से की जा सकेगी।
वड़ोदरा-दाहोद-वड़ोदरा मेमू 28 तक निरस्त: महाकुंभ के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के मद्देनजर अतिरिक्त रेक की जरूरत को देखते हुए गाड़ी संख्या 69233/ 69234 वड़ोदरा-दाहोद-वड़ोदरा मेमू 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।