जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन

By AV NEWS

देश के जाने माने संत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का आज दिल्ली में निधन हो गया है. पायलट बाबा ने पाकिस्तान से हुए 2 युद्धों में फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी.लंबे समय से बीमार चल रहे पायलट बाबा का निधन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुआ है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में उनका समाधि दी जाएगी.

पायलट बाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा गया कि ओम नमो नारायण, भारी मन से और अपने प्रिय गुरुदेव के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ दुनिया भर के सभी शिष्यों, भक्तों को सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबाजी ने आज महासमाधि ले ली है. उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर आगे लिखा गया है कि यह समय हम सभी के लिए अपने घरों में रहकर प्रार्थना करने का है. कृपया परेशान न हों. यह समय शांत रहने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का है. आगे की जानकारी विशेष रूप से साझा की जाएगी.

Share This Article