Advertisement

महापरिनिर्वाण दिवस मनाया, अनुयायियों ने बाबा साहेब को याद किया

संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाने के पक्षधर थे बाबा साहेब : कुलगुुरु

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस योगेश्वर श्रीकृष्ण भवन में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

विवि के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार सीजी ने कहा बाबा साहेब ने सभी वर्ग के वंचित पिछड़े हुए लोगों के अधिकारों तथा उनको समान रूप से अवसर प्रदान करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रयास किए। उनका मानना था कि संस्कृत का प्रभाव सभी भाषाओं में है। अत: किसी को संस्कृत की स्वीकार्यता से आपत्ति नहीं होगी और संस्कृत लोगों को एकता के सूत्र में जोड़ सकती है। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.दिलीप सोनी, सभी विभाग अध्यक्ष, आचार्यगण, शोध छात्र, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement

बाबा साहेब का किया पुण्य स्मरण

Advertisement

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नेता प्रति पक्ष रवि राय, अजीत सिंह ठाकुर, संगठन मंत्री अजय राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष पं. श्रवण शर्मा, वीरेंद्र गौसर, देवव्रत यादव, ओपी लोट, चैनसिंह चौधरी, दीपेश जैन, चंदू यादव, मनीष गोमे, सोनिया ठाकुर, चुन्नीलाल धैर्या, श्याम जटिया, कृष्णा यादव, जीतेंद्र दुबे, नीलेश खुले, मनोज त्रिवेदी, मुकुल घुरैया सहित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब का पुण्य स्मरण किया।

आप ने भी किया माल्यार्पण

आम आदमी पार्टी (एससी विंग) द्वारा टॉवर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर नमन एवं स्मरण किया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश गंगे ने उद्बोधन दिया। इस अवसर पर बलराम मालवीय, विजय कडोदिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ड्राइंग स्पर्धा और डिबेट क्विज आयोजित

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर संस्था ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, विशेष अतिथि साइंस कॉलेज के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष मयूर शाह, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आरसी गुप्ता थे।

इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के स्मृति में ड्राइंग स्पर्धा डिबेट और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंबेडकर पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया। डॉ. अंबेडकर के जीवन पर केंद्रित भजन की प्रस्तुति स्नेहा गेहलोद एवं कलाकारों ने दी। विशेष वक्ता आरएल परमार अजाक्स और प्रो. सुरेश अहिरवार ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। अतिथि स्वागत संस्था अध्यक्ष संजय सक्सेना ने किया। संस्था ह्यूमन वेलफेयर द्वारा अंबेडकर के जीवन पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। जिसे उपस्थित प्रतिभागियों को वितरित की गई।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन कवि दिनेश दिग्गज ने किया।आभार संस्था डायरेक्टर विलियम ने माना।

Related Articles