Maharashtra Cabinet: फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज

By AV NEWS

मुंबई: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार है. महायुति नीत महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 4 बजे होगा. नए मंत्री नागपुर में आयोजित शपथ ग्रहम समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे.

महायुति सरकार में अब तक केवल सीएम देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने ही शपथ ली है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के 20- 22 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं, शिवसेना शिंदे कैंप के 10 से 12 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. एनसीपी अजीत पवार गुट के भी 10 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

फडणवीस मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे

भाजपा : चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन, चंद्रकांत पाटिल, जय कुमार रावल, पंकजा मुंडे, पंकज भोयर, राधाकृष्ण विखे पाटिल, मंगल प्रभात लोढ़ा, शिवेंद्र राजे भोंसले, मेघना बोर्डिकर, माधुरी मिसाल।

शिवसेना शिंदे गुट: संजय शिरसाठ, उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटिल, भारत गोगवाले, संजय राठौड़, आशीष जयसवाल, प्रताप सरनाइक, योगेश कदम, प्रकाश आबिट्कर।

NCP- अजित गुट: छगन भुजबल, अदिति तटकरे, नरहरि झिरवाल, बाबासाहेब पाटिल, हसन मुश्रिफ, दत्तामामा भरणे, अनिल पाटिल।

Share This Article