उज्जैन। श्वेतांबर जैन स्थानकवासी परंपरा में श्रमण संघीय आचार्य पूज्य डॉ. शिवमुनिजी, प्रवर्तक प्रकाशमुनिजी की आज्ञानुवर्ती स्थवीरा पूज्या महासती सूर्यप्रभाजी का बुधवार को देवलोकगमन हो गया। डोलयात्रा घिसीबाई सिरोलिया भवन दौलतगंज (सखीपुरा) स्थानक से निकली।
डोल यात्रा दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, कंठाल, बड़ासराफा, छत्रीचौक होते हुए चक्रतीर्थ पहुंची। जैन समाज के प्रबुद्धजन इसमें शामिल हुए।