महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर आ रहे है तो जाने शहर का ट्रैफिक प्लान

वाहन पार्किंग, डायवर्शन मार्ग को लेकर पुलिस ने दी सलाह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शिवरात्रि के एक दिन पहले से अगले दिन तक पुराने शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार..

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाशिव रात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिये लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इससे यातायात का अत्याधिक दबाव रहेगा इसी के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा 7 मार्च से 9 मार्च तक को यातायात को सुगम बनाने के लिये निम्नानुसार डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है।
दो-पहिया वाहन पार्किंग प्लान…. इंदौर, देवास, मक्सी रोड़ से आने वाले समस्त दो-पहिया वाहन कलोता समाज पार्किंग मे खड़े कराये जायेंगे। बडऩगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो-पहिया वाहनों को शंकराचार्य चौराहा पर गुरूद्वारा (प्रस्तावित अस्पताल) की भूमि मे पार्क कराया जायेगा ।
भारी वाहन डायवर्सन प्लान
इंदौर से नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से देवास बायपास होकर मारूती शोरूम, शैफी पेट्रोलपंप से श्री सिंथेटेक्सि होते हुए नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर डायवर्सन किया जाएगा। मक्सी से देवास एवं इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्सि से शैफी, मारूती शोरूम से देवास रोड एवं नरवर बायपास से तपोभूमि होकर इंदौर के लिए ओर डायवर्सन किया जाएगा। बडऩगर, नागदा एवं आगर की ओर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज, माता साडू की बावडी, चौपाल सागर होते हुए देवास रोड एवं इंदौर रोड तरफ जा सकेंगे।
वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र व मार्ग
उक्त मार्गों पर 7 मार्च शाम 4 बजे से समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें। हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। हरिफाटक टी से इंटरपिटीशन की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शकराचार्य चौराहे से नरसिंहघाट तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा भूखी माता टर्निंग से नरसिंहघाट की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दौलतगंज से लोहा पुल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
कंठाल चौराहे से छत्री चौक तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दानीगेट से गणगोर दरवाजा हरसिद्धि पाल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। के.डी. गेट से कमरी मार्ग तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किग से निकास मार्ग
जो वाहन कर्कराज, कलोता समाज पार्किंग में वाहन पार्क करेगें, वो लालपुल टी से बायपास होकर इंदौर, भोपाल, देवास की ओर जा सकेंगे।
जो वाहन हरिफाटक चौराहा के पास इंपीरियल होटल के पीछे एवं मन्नत गार्डन की पार्किंग में पार्क होंगे वो वाकणकर ब्रिज होते हुए दाउदखेड़ी तरफ से बायपास का उपयोग कर बाहर जा सकेगें ।
हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग में पार्क होने वाले वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्रीनगर, सिंधी कॉलोनी होते हुए नानाखेड़ा चौराहा से इंदौर, भोपाल, देवास की तरफ जा सकेंगे।
पार्किंग स्थान एवं कॉल साईन..
इंजीनियरिंग कॉलेज पार्किंग, इंपीरियल होटल पार्किंग, मन्नत गार्डन पार्किंग, हरिफाटक हाट बाजार पार्किंग, कर्कराज ग्राउंड पार्किंग, कृषि उपार्जन केंद्र ग्राउंड पार्किंग, राठौर तेली समाज पार्किंग, प्रशांतिधाम रिजर्व पार्किंग, शनि मंदिर रिजर्व पार्किंग, गुरुद्वारा पार्किंग
यहां होगी वाहन पार्किंग
इंदौर, देवास एवं मक्सी तरफ से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग मे चारपहिया वाहन एवं कलोता समाज पार्किंग मे दोपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। उपरोक्त पार्किंग भर जाने के उपरांत हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इंपीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन पार्क करवाए जाएंगे। यदि अंदर की सभी पार्किंग फुल हो जाती है और अत्यधिक यातायात आता है तो इंजीरियरिंग कॉलेज मैदान में पार्किंग कराई जाएगी, इसके अतिरिक्त प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में इंमरजेंसी पार्किंग के रूप उपयोग किया जा सकेगा।
बडऩगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा के पास मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान में एवं भैरूपुरा तिराहे के पास सड़क के दोनों ओर में पार्क होगें।
नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातडिय़ा रोड से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
आगर से आने वाले वाहनों को मकोडिय़ाआम चौराहा से खाकचौक से जाट धर्मशाला से जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला मैदान में पार्किंग कराये जाएंगे। आगर से आने वाली बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साडू माता की बावड़ी से कुत्ता बावड़ी से मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान मे पार्क करवाए जाएंगे।
मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्याखेड़ी से पाइप फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से हरिफाटक, मन्नत गार्डन एवं इंपीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में पार्क करवाए जाएंगे, यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से महाकाल मंदिर के लिए जाएंगे।
यदि हरिफाटक एवं र्ककराज आदि पार्किंग भर जाती है तो इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों को आस्था गार्डन टर्निंग से बाय-पास की तरफ भेजा जाएगा जहां से चिंतामण ब्रिज होकर लालपुल, मुरलीपुरा होते हुऐ डायवर्ट रहेगें।









