उज्जैन। अलखधाम नगर में रहने वाले ज्योतिषी का वीडियो बनाने के बाद 4 करोड़ की ठगी करने वाली नौकरानी व उसके बॉयफ्रेंड को नीलगंगा पुलिस ने जेल भेज दिया है। अब नौकरानी के मामा-काका के लडक़ों की तलाश है।
टीआई तरुण कुरील ने बताया नौकरानी पिंकी गुप्ता निवासी वृंदावनधाम कॉलोनी और बॉयफ्रेंड राहुल मालवीय निवासी कोलूखेड़ी ने ज्योतिषी से सोने के आभूषण सहित 4 करोड़ रुपए ठगे थे। पिंकी के इस कांड में उसकी बहन रजनी पाटीदार, मां सजनबाई बैरागी शामिल थे। ज्योतिषी के बेटे द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पिंकी के घर दबिश देकर उसे व मां, बहन को गिरफ्तार कर आभूषण व नकदी मिलाकर 1 करोड़ रुपए का माल बरामद किया था। पूछताछ में पिंकी ने अपने
बॉयफ्रेंड राहुल मालवीय का नाम बताया था।
रिमांड के दौरान पिंकी व राहुल ने कबूला था कि उसके मामा व मौसेरे भाई अशोक और संतोष भी इस कांड में शामिल थे। दोनों मिलकर ज्योतिषी को धमकी देने का काम करते थे। पिंकी के भाइयों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उनके घर दबिश दी लेकिन घर पर ताला लगा मिला। टीआई कुरील ने बताया कि फरार अशोक व संतोष की तलाश की जा रही है।