Sunday, September 24, 2023
Homeदेशबड़ा सड़क हादसा, सेना की गाड़ी नदी में गिरी, 7 जवान शहीद

बड़ा सड़क हादसा, सेना की गाड़ी नदी में गिरी, 7 जवान शहीद

कुल 26 जवान सवार थे,19 गंभीर रूप से घायल

लद्दाख के तुर्तक सेक्टर में सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिर गई। हादसे में 7 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हैं। इंडियन आर्मी के बयान के मुताबिक, 26 सैनिकों की टुकड़ी परतापुर से हनीफ सब सेक्टर के फॉरवर्ड पोस्ट पर जा रही थी।

सेना के 26 जवानों को ले जा रहा वाहन फिसलकर श्योक नदी में 50-60 फुट नीचे गिर गया, जिसमें सात जवानों की मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

addd

सुबह करीब 9 बजे थोइसे से करीब 25 किलोमीटर दूर वाहन फिसलकर श्योक नदी में जा गिरा। घायल 26 सैनिकों को वहां से निकालकर आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों की वजह से 7 सैनिकों की मौत हो गई। लेह से परतापुर के लिए सेना की सर्जिकल टीमें रवाना कर दी गई है। गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से वेस्टर्न कमान के अस्पताल भेजा जा रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर