इंदौर के महू में भीषण हादसा, टक्कर के बाद लगी आग, 4 की मौत 2 जिंदा जले

महू। इंदौर के महू में दो कारों में टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार दो लोग तो जिंदा जल गए। हादसा राऊ-खलघाट फोरलेन पर नांदेड़ ब्रिज पर हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ है। मानपुर से महू की ओर आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जो दूसरी ओर सामने से आ रही ओमनी कार से टकराकर पलट गई। टक्कर के बाद ओमनी कार में भीषण आग लग गई, जिसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए। स्विफ्ट कार सवार महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे।
इसमें सवार राहुल (25) और रवि (26) की मौत हो गई, दोनों ग्राम अंबापुरा बगवानिया के रहने वाले थे और आयशर वाहन चलाते थे। मृतकों में पलक पिता अशोक सिंव्हल, उम्र 34 वर्ष, निवासी मानपुर, कमलेश पिता मोहन गुर्जर और रवीन्द्र शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पेंट से लगी आग…बडग़ोंदा थाना प्रभारी प्रकाश का कहना है कि हादसे में जो दो लोगों की जलकर मौत हुई है, वह मानपुर के रहने वाले हैं। ये इंदौर से मानपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। इनकी कार में पीछे पेंट रखा था, जिस कारण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान जलने से दोनों की जान चली गई।










