इंदौर : मुख्यमंत्री की बैठक में मेट्रो, एलिवेटेड कॉरिडोर और 25 साल के ट्रैफिक प्लान पर बड़े फैसले

इंदौर।इंदौर के विकास को नई गति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज एक अहम बैठक ली, जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक में बंगाली चौराहे से खजराना के बीच मेट्रो को अंडरग्राउंड करने पर अंतिम मुहर लगा दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
करीब 3.5 किलोमीटर के इस अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन पर प्रदेश सरकार लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन का विस्तार करते हुए इसमें रतलाम जिले के नागदा से लेकर शाजापुर के आष्टा तक का क्षेत्र शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरटीएस हटने के बाद इंदौर में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही शहर की यातायात समस्या के स्थायी समाधान के लिए अगले 25 वर्षों का ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा।
बैठक में इंदौर-उज्जैन मेट्रोपोलिटन रीजन, नई बस सेवाएं, आईटी हब, नाइट लाइफ पॉलिसी, एबी रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर, मास्टर प्लान की अधूरी सड़कों के निर्माण और जाम की समस्या जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर लंबे समय से चली आ रही असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई। खजराना से मेट्रो को अंडरग्राउंड ले जाने के प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति दे दी गई।
वहीं एबी रोड पर एलआईजी से नौलखा तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर के निर्माण पर भी सहमति बनी। सर्वे पूरा हो चुका है और अब जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।लगातार बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इंदौर को जाम मुक्त बनाने के लिए ठोस और दीर्घकालिक योजना पर काम किया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।









