दिल्ली से 50 किमी दूर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम.. 300 किलो विस्फोटक और दो AK-47 मिलीं

फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर हुए इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेशे से डॉक्टर हैं। पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से 350 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, 2 रायफलें, 20 टाइमर, बैटरियां और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डॉ. आदिल अहमद (निवासी — अनंतनाग) और डॉ. मुजम्मिल शकील (निवासी — पुलवामा) के रूप में हुई है। दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार, इस नेटवर्क में एक और डॉक्टर शामिल है जो फिलहाल फरार है।
आतंक के डॉक्टर:
जानकारी के मुताबिक, आदिल अहमद अनंतनाग के जीएमसी हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर है, जबकि मुजम्मिल शकील फरीदाबाद की अल फलह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। दोनों ने मिलकर विस्फोटक सामग्री स्टोर करने और बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रची थी।
ऑपरेशन का खुलासा:
सुरक्षा एजेंसियां पिछले 15 दिनों से इस मॉड्यूल पर नजर रखे हुए थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले आदिल अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर अनंतनाग के एक बैंक लॉकर से AK-47 रायफल और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए। पूछताछ के बाद फरीदाबाद स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में बारूद और हथियार मिले।
जब्त सामान में शामिल:
350 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट
एक असॉल्ट रायफल (AK-47 नहीं)
कारतूस की तीन मैगजीन
20 टाइमर, बैटरियां और अन्य विस्फोटक उपकरण
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। एजेंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि उनका अगला लक्ष्य कौन-सा इलाका था और उनके संपर्क किन संगठनों से थे।
यह कार्रवाई हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गई। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हो सकता है।









