Advertisement

इस साल खुद के लिए करें ये न्‍यू ईयर रेजोल्यूशन

नया साल आते ही हम सभी के मन में एक नई शुरुआत की उम्मीद जागती है. हम सोचते हैं कि इस बार खुद को बेहतर बनाएंगे, लाइफ में कुछ अच्छा करेंगे और पुरानी गलतियों से सीख लेंगे.
इस साल खुद के लिए करें ये न्‍यू ईयर रेजोल्यूशन-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

खुद के लिए रोज़ थोड़ा समय निकालें
दिनभर की भागदौड़ में हम सबसे ज्यादा खुद को ही भूल जाते हैं. नया साल इस संकल्प से शुरू करें कि रोज़ कम से कम 15–20 मिनट सिर्फ अपने लिए निकालेंगे. इस दौरान आप चुपचाप बैठ सकते हैं, टहल सकते हैं या अपनी पसंद का कोई काम कर सकते हैं. यह आदत मानसिक शांति देती है और खुद से जुड़ने का मौका भी.

हेल्थ को प्राथमिकता बनाएं
स्वस्थ शरीर के बिना कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता. इसका मतलब यह नहीं कि घंटों जिम में पसीना बहाना ही पड़े. रोज़ थोड़ा चलना, समय पर खाना और भरपूर पानी पीना भी काफी है. छोटे-छोटे हेल्थ रूटीन लंबे समय में बड़ा फर्क दिखाते हैं.

Advertisement

मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाना सीखें
दरअसल, आज के लाइफस्‍टाइल में दिन का बड़ा हिस्सा मोबाइल स्क्रीन पर निकल जाता है, जिससे तनाव और खुद की लोगों से तुलना बढ़ती है. यह संकल्प लें कि दिन में कुछ घंटे फोन से दूरी बनाएंगे. सोने से पहले मोबाइल न देखना एक अच्छी शुरुआत हो सकती है. इससे नींद बेहतर होती है और दिमाग को आराम मिलता है.

नेगेटिव सोच को धीरे-धीरे कम करें
हम अक्सर खुद से बहुत सख्ती से बात करते हैं, कमियां गिनते हैं और खुद से निराश रहते हैं. हर गलती पर खुद को कोसना बंद करें. नया साल इस सोच के साथ शुरू करें कि खुद से नरमी बरतेंगे. गलतियों को सीख मानें, न कि अपनी कमजोरी. यह आदत आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करती है.

Advertisement

रिश्तों को समय और अहमियत दें
काम और जिम्मेदारियों के बीच रिश्ते पीछे छूट जाते हैं. इस साल संकल्प लें कि परिवार और दोस्तों के साथ खुलकर बात करेंगे. एक कॉल, एक मैसेज या साथ बैठकर चाय पीना भी रिश्तों को मजबूत बना सकता है. मजबूत रिश्ते जिंदगी को आसान और खुशहाल बनाते हैं.

रोज़ कुछ नया सीखने की कोशिश करें
सीखने की कोई उम्र नहीं होती. नया साल सीखने के संकल्प के साथ शुरू करें. यह कोई नई स्किल, किताब पढ़ना या नई आदत हो सकती है. रोज़ थोड़ा-थोड़ा सीखना आपको मानसिक रूप से एक्टिव रखता है और आत्म-संतुष्टि भी देता है.

Related Articles