70+ वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू

चरक अस्पताल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटर व लोकसेवा केन्द्र में कर सकते संपर्क
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा देश में 70 प्लस सभी वर्ग के वृद्धों को आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया है। अब एपीएल हो या बीपीएल सभी को 5 से 10 लाख रुपए तक का उपचार लाभ मुफ्त मिलेगा। प्रदेश सहित उज्जैन में भी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

29 अक्टूबर को प्रदेश में लांच हुई वृद्धजन आयुष्मान योजना के बाद चरक अस्पताल में 70 प्लस वृद्धजनों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डिस्ट्रिक्ट कोऑडिटनेटर कैलाश बालोनिया ने बताया कि चरक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर चैम्बर तैयार किया गया है। वृद्धजन कार्यालयीन समय में यहां आवश्यक दस्तावेज के साथ आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
ये दस्तावेज जरूरी
70 प्लस बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समग्र आईडी, मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड लाना जरूरी है। पोर्टल पर इंट्री के बाद आयुष्मान कार्ड बन जाता है। ऑपरेटर द्वारा इसकी पीडीएफ मोबाइल पर दी जाती है जिसकी प्रिंट किसी भी दुकान से निकाल सकते हैं। इसके अलावा समग्र आईडी और आधार कार्ड से भी आयुष्मान कार्ड का प्रिंट ऑनलाइन दुकान से निकाला जा सकता है।
इन जगह भी बन रहे कार्ड
चरक अस्पताल के अलावा एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र पर भी 70 प्लस बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। यहां भी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर जाना जरूरी है। लोकसेवा केन्द्र और एमपी ऑनलाइन पर नाम मात्र का शुल्क लिया जा सकता है, लेकिन शासन के सेंटर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
अनुबंधित अस्पतालों में होगा उपचार
केन्द्र सरकार की योजना अनुसार एपीएल वृद्धजनों को अनुबंधित अस्पताल में 5 लाख रुपए और बीपीएल वृद्धजनों को 10 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त मिलेगा। कार्ड का उपयोग सिर्फ अनुबंधित अस्पतालों में ही किया जा सकेगा। चरक अस्पताल में फिलहाल 15 से 20 लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं।








