Advertisement

मकोडिय़ाआम नाका चौराहा 32 करोड़ में कानीपुरा रोड से जुड़ेगा

नगर निगम ने जारी किया टेंडर विराट नगर होते बनेगी सड़क

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से नगर निगम ने आगर रोड और कानीपुरा रोड को जोडऩे के लिए नई रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मकोडिय़ाआम नाके से यह रोड निकाला जाएगा। इसके लिए 32 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया है। एजेंसी तय होने के बाद इसका काम शुरू किया जा सकेगा।

 

अभी मकोडिय़ाआम से विराट नगर होते हुए कानीपुरा रोड के पीछे एकता नगर के पास मदरसे तक संकरी रोड है। नगर निगम ने इसका चौड़ीकरण कर कानीपुरा रोड से जोडऩे की योजना तैयार की है, जिससे मकोडिय़ाआम नाका और कानीपुरा रोड आपस में जुड़ जाएंगे और आगर रोड से सीधे कानीपुरा तराना रोड आ जा सकेंगे। इससे शाजापुर और आगर रोड की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो सकेगी। कानीपुरा तराना रोड शाजापुर के लिए एबी रोड से गोलवा मोड़ पर जुड़ता है। अभी मंडी के सामने रोटरी होते हुए कानीपुरा तराना रोड से आने वाले वाहनों को चक्कर काटना पड़ते हैं। नगर निगम ने 32. 88 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है, जिसे जमा करने की डेडलाइन 16 जनवरी है। फरवरी में टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

Advertisement

अभी मदरसे के बाद रोड नहीं
विराट नगर के बाद एकता नगर के पास स्थित मदरसे के आगे अभी रोड नहीं है। इसके आगे कानीपुरा रोड के बीच कृषि भूमि है। यहां से वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता। रोड बनाने के लिए प्रशासन को जमीन अधिग्रहण और मकानों के अधिग्रहण की चुनौतियों से भी पार पाना है। मकोडिय़ाआम नाके से एकता नगर तक का रास्ता अभी संकरा है। मार्ग में धार्मिक स्थल भी हैं।

Advertisement

Related Articles