मलखंभ प्रतियोगिता का समापन, छात्राओं ने दी नृत्य प्रस्तुति

ओवरआल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र विजेता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा में समारोहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन नगर निगम के पूर्व सभापति एवं मध्यप्रदेश मलखंभ फेडरेशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत उपस्थित थे। अन्य विशिष्ट अतिथियिों में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आंनद शर्मा, सहायक संचालक संजय त्रिवेदी, हिमानी लोदवाल, एएस बघेल, एडीपीसी गिरीश तिवारी, योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव, सहायक संचालक खेल रामसिंह बनिहार मंच पर उपस्थित थे।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया। इसके बाद आकर्षक मार्चपास्ट हुआ। प्रतिभा संगीत कला अकादमी की छात्राओं ने नृत्य गुरु प्रतिभा रघुवंशी एलची के निर्देशन में मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।
सोनू गेहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा मलखंभ को राजकीय खेल का दर्जा देने और उज्जैन में देश की पहली मलखंभ अकादमी स्थापित करने का निर्णय इस पारंपरिक खेल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि देशभर से खिलाडिय़ों को महाकाल की नगरी में आकर प्रसन्नता हुई होगी। समारोह में अतिथियों एवं विभिन्न राज्यों से आए मैनेजर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन शैलेंद्र व्यास ने किया। आभार गिरीश तिवारी ने माना।